IND vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुए रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान बाएं घुटने पर चोट लग गई. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें अपने घुटने पर बर्फ लगाते हुए देखा गया, जिससे टीम के साथ-साथ फैंस में भी चिंता बढ़ गई है. यह घटना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान हुई.
IND vs Aus: इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रही है. हाल ही में भारत ने अपना तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया है. इसके बाद भारत टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथे टेस्ट से पहले भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें अपने घुटने पर बर्फ लगाते देखा गया, जिससे टीम के साथ-साथ फैंस में भी चिंता बढ़ गई है. यह घटना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान हुई.
बॉक्सिंग डे टेस्ट का रोमांचक मोड़
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) इस समय 1-1 की बराबरी पर है. हाल ही में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा करने के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है. ऐसे में मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट का महत्व बढ़ गया है. लेकिन कप्तान रोहित की चोट ने भारतीय खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
क्या रोहित खेल पाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट?
रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इसका अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, अगर वह इस टेस्ट से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी और नेतृत्व पर असर पड़ सकता है. उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा किसी अन्य अनुभवी खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है. इस अहम मुकाबले से पहले फैंस को उम्मीद है कि रोहित जल्द फिट हो जाएंगे. वहीं, भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल कर बढ़त लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी.
Also Read
- Sameer Rizvi: समीर रिजवी ने 20 छक्के जड़कर बनाया सबसे तेज दोहरा शतक, 97 गेंदों पर कूट डाले 201 रन, पीछे छूट गए बड़े-बड़े दिग्गज
- अल्लाह गजनफर की स्पिन से हरारे में आया तूफान, डूब गई जिम्बाब्वे, 5 विकेट लेकर यह करनामा करने वाला बने पहले गेंदबाज
- CHAMPIONS TROPHY 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान और भारत के बीच इस दिन होगी महाजंग!