IND vs Aus: इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रही है. हाल ही में भारत ने अपना तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया है. इसके बाद भारत टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथे टेस्ट से पहले भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें अपने घुटने पर बर्फ लगाते देखा गया, जिससे टीम के साथ-साथ फैंस में भी चिंता बढ़ गई है. यह घटना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान हुई.
बॉक्सिंग डे टेस्ट का रोमांचक मोड़
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) इस समय 1-1 की बराबरी पर है. हाल ही में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा करने के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है. ऐसे में मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट का महत्व बढ़ गया है. लेकिन कप्तान रोहित की चोट ने भारतीय खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
🚨 Rohit Sharma was hit on his left knee during practice and was subsequently spotted icing it ahead of the #BoxingDayTest in Melbourne 👀#BorderGavaskarTrophy #BGT2024 #AUSvIND pic.twitter.com/uU6CqSDdzt
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 22, 2024
क्या रोहित खेल पाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट?
रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इसका अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, अगर वह इस टेस्ट से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी और नेतृत्व पर असर पड़ सकता है. उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा किसी अन्य अनुभवी खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है. इस अहम मुकाबले से पहले फैंस को उम्मीद है कि रोहित जल्द फिट हो जाएंगे. वहीं, भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल कर बढ़त लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी.