menu-icon
India Daily

पावर प्ले में लंकाई गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, बना दिया 'छक्कों' का ये अनोखा रिकॉर्ड

Rohit Sharma: वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी की. लगातार दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाया. पहले मुकाबले में भी रोहित ने फिफ्टी जड़ी थी. दस ओवर के पहले ही उन्होंने फिफ्टी जड़ दिया. रोहित की बल्लेबाजी बताती है कि वह छक्के मारने के लिए ही बने हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में फिफ्टी जड़कर लंकाई गेंदबाजों की लंका लगा दी. हिटमैन ने पावरप्ले में जमकर पिटाई की. लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले मैच में भी रोहित ने अर्धशतक लगाया था. हिटमैन शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई. छक्के मारने के मामले में रोहित ने इस साल तो कमाल ही कर दिया.

आज रोहित शर्मा की तेज तर्रार पारी ने उन्हें छक्कों का एक और उस्ताद बना दिया है. जनवरी 2023 से वनडे में पावरप्ले में छक्के मारने के मामले में हिटमैन का कोई जवाब ही नहीं. इसका उदाहरण उनके उनके आंकड़े स्वयं दे रहे हैं.

छक्के मारने के लिए ही बने हैं रोहित शर्मा

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेलते हैं ऐसा लगता है कि वह छक्के मारने के लिए ही बने हैं. जनवरी 2023 से पावर प्ले में छक्के मारने के मामले में रोहित शर्मा नंबर वन पर हैं. रोहित ने जनवरी 2023 से वनडे में पावरप्ले में अब तक 53 छक्के लगाए हैं.

जनवरी 2023 (वनडे) के बाद से पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज निम्मलिखित हैं...

53 रोहित शर्मा
24 डेविड वार्नर
22 मोहम्मद वसीम
17 एम मार्श
15 क्विंटन डिकॉक

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए.

शुरुआती दस ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में शुरुआती 10 ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी वीरेंद्र सहवाग ने लगाई है. सहवाग ने 10 ओवर के अंदर 7 बार फिफ्टी लगाई है. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 4 बार 10 ओवर के पहले ही फिफ्टी लगाई है. वहीं, रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर 1-1 बार 10 ओवर से पहले वनडे में फिफ्टी लगा चुके हैं.   

रोहित-गिल की वनडे में पिछली 6 साझेदारियां

62(35)
100(71)
71(50)
30(26)
75(76)
97(81)