Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में फिफ्टी जड़कर लंकाई गेंदबाजों की लंका लगा दी. हिटमैन ने पावरप्ले में जमकर पिटाई की. लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले मैच में भी रोहित ने अर्धशतक लगाया था. हिटमैन शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई. छक्के मारने के मामले में रोहित ने इस साल तो कमाल ही कर दिया.
भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेलते हैं ऐसा लगता है कि वह छक्के मारने के लिए ही बने हैं. जनवरी 2023 से पावर प्ले में छक्के मारने के मामले में रोहित शर्मा नंबर वन पर हैं. रोहित ने जनवरी 2023 से वनडे में पावरप्ले में अब तक 53 छक्के लगाए हैं.
A six over extra cover to bring up his fifty. 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2024
- Rohit Sharma in a crazy touch! pic.twitter.com/hI57R7T7Ik
जनवरी 2023 (वनडे) के बाद से पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज निम्मलिखित हैं...
53 रोहित शर्मा
24 डेविड वार्नर
22 मोहम्मद वसीम
17 एम मार्श
15 क्विंटन डिकॉक
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
वनडे क्रिकेट में शुरुआती 10 ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी वीरेंद्र सहवाग ने लगाई है. सहवाग ने 10 ओवर के अंदर 7 बार फिफ्टी लगाई है. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 4 बार 10 ओवर के पहले ही फिफ्टी लगाई है. वहीं, रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर 1-1 बार 10 ओवर से पहले वनडे में फिफ्टी लगा चुके हैं.
62(35)
100(71)
71(50)
30(26)
75(76)
97(81)