menu-icon
India Daily

India vs New Zealand: रोहित का महारिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट के 22 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ़ एक हार

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दे दी. इस मैच में जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India vs New Zealand
Courtesy: x

India vs New Zealand: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दे दी. इस मैच में जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 22 ODI मैचों में लगातार 21 मैचों में जीत का परचम लहराया है. इन 22 मैचों में भारतीय टीम को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ महारिकोर्ड 

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले में भारत की जीत के साथ बतौर कप्तान वनडे मैच में रोहित शर्मा ने नया कीर्तिमान बनाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 22 ODI मैचों में भारत ने 21 में जीत हासिल की है. जानकी सिर्फ 1 मैच भारत के साथ से गया है. 

दुबई में भारत की शानदार जीत 

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दे दी है. टीम के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए कीवी टीम की कमर तोड़ दी. बता दें, इस मुकाबले में चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटक लिए. इसके साथ ही कुलदीप यादव को 2, जडेजा, हार्दिक और अक्षर को 1-1 विकेट मिले.

कीवी टीम को 205 रनों पर समेटा 

जहां तक कीवी टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान सेंटनेर ने 28 और यंग ने टीम के खाते में 22 रन जोड़े. आपको बता दें, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम को 250 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर आल आउट हो गई. आपको बता दें अब भारत 4 मार्च को सेमीफइनल में ऑस्ट्रलिया के साथ भीगी.