Rohit Sharma in Maldives: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद चिल मोड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस समय सभी खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, रोहित आईपीएल को छोड़कर मालदीव में अपने परिवार के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को एक साल के भीतर ही दो आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाई है.
ऐसे में अब चैंपयंस ट्रॉफी में जीत के बाद रोहित आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं. शर्मा फिलहाल अपनी छुट्टियां बिताने में व्यस्त हैं और शायद वहां से वापस लौटने के बाद हिटमैन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं. रोहित को उनकी बेटी के साथ देखा गया है और उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद रोहित पूरा मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित को मालदीव में समुद्र के किनारे देखा गया. वे अपने परिवार के साथ बीच पर नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें वे समुद्र में मजा लेते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा रोहित को अपनी बेटी समायरा के साथ भी देखा गया.
Indian Captain Rohit Sharma at Maldives ⚡ pic.twitter.com/CzsSgX2ctS
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
Cutest picture - Rohit Sharma with his daughter 🤍 pic.twitter.com/LhfsSRESQ1
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
रोहित शर्मा की बात करें तो वे आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए खेलेत हुए नजर आने वाले हैं. रोहित को पिछले सीजन एमआई की कप्तानी से हटा दिया गया था और हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया गया था. ऐसे में इस बार भी पांड्या ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित एक बल्लेबाज के तौर पर इस सीजन खेलते हुए दिखाई देंगे और शानदार प्रदर्शन कर मुंबई को छठा खिताब दिलाना चाहेंगे.