गंभीर बने कोच तो रोहित को याद आए राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर कह दी अपने दिल की बात

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी है. रोहित ने अपनी पोस्ट में द्रविड़ का आभार जताया है. रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमने आपसे काफी कुछ सीखा है. आप इस खेल के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. हमारे लिए जो आपने किया है उसे शब्दों में कह पाना बेहद मुश्किल है.

Social Media

Rohit Sharma: गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बन गए हैं. गौतम दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को संबोधित करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी है. रोहित ने अपनी पोस्ट में उनकी विनम्रता और खिलाड़ियों को आपस में सहज महसूस कराने की अद्भुत क्षमता के लिए आभार जताया है. रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा प्रिय राहुल भाई मैं अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा इसलिए यह मेरा प्रयास है. 

बचपन से ही मैं भी अरबों अन्य लोगों की तरह आपको अपना आदर्श मानता आया हूँ लेकिन मैं इतना भाग्यशाली रहा कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला. आप इस खेल के एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन आपने अपनी सारी उपलब्धियाँ और सम्मान छोड़कर कोच के रूप में हमारे पास आए . हमें आपसे कुछ भी कहने के लिए सहज थे. यह सब आपकी देन है.आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के प्रति आपका प्यार सराहनीय है. इस दौरान मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मैं आपसी जुड़ी हर याद को संजोकर रखूंगा. 

'मेरे लिए सम्मान की बात'

रोहित ने लिखा मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं आपको यह नाम दे पाया. आपके पास शायद इसी चीज की कमी थी और मैं बेहद खुश हूं कि हम इसे साथ मिलकर हासिल कर पाए. राहुल भाई आपको अपना विश्वासपात्र अपना कोच और अपना दोस्त कहना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.

द्रविड़ की कप्तानी में डेब्यू 

रोहित ने द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.  दोनों ने कप्तान और कोच के तौर पर मिलकर भारत के ICC खिताब के सूखे को खत्म किया और 2024 का टी20 विश्व कप जीता. वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टूर्नामेंट ने भारत के मुख्य कोच के तौर पर द्रविड़ के करीब तीन साल के कार्यकाल को पूरा हो गया.