Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलते हुए गजब का कारनामा किया है. रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ हिटमैन ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा वे विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया, और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही, वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ इस खास क्लब में शामिल हो गए. रोहित ने यह मील का पत्थर 4वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर शानदार चौका मारकर हासिल किया. हालांकि, गेंद बैट के अंदरूनी हिस्से पर लगी, लेकिन इतनी ताकत थी कि वह बाउंड्री के पार चली गई और इस तरह रोहित ने अपना 11,000 रन पूरा किया.
रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि 261 पारियों में हासिल की, जिससे वह 11,000 रन के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. इस मामले में विराट कोहली अब भी सबसे आगे हैं, जिन्होंने केवल 222 पारियों में यह मील का पत्थर पार किया था. रोहित के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में और भी प्रतिष्ठित बना दिया है.
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
रोहित ने वनडे क्रिकेट में 261 पारियों में ये कारनामा किया और इस मामले में वे विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. तो वहीं शर्मा ने तेंदुलकर को पीछो छोड़ा है क्योंकि तेंदुलकर ने 276 पारियों में ये कारनामा किया था.
रोहित शर्मा का नाम 11,000 रन तक पहुंचने से पहले भी कई रिकॉर्ड्स से जुड़ा हुआ था. खास बात यह है कि रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उनका यह रिकॉर्ड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और यह साबित करता है कि वह कितने शानदार और खतरनाक बल्लेबाज हैं.