Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इस समय बहुत ही खराब फॉर्म चल रहा है. रोहित इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था. ऐसे में अब बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे रोहित को उनके बचपन के कोच ने जवाब दिया है.
रोहित के बचपन के कोच का कहना है कि शर्मा को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए ताकि वे अपनी लय में वापस लौट सके. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केलते हुए रोहित बिल्कुल भी फॉर्म में बी दिखाई नही दिए थे और ऐसे में इस फॉर्मेट से उन्हें संन्यास की सलाह दी जाने लगी. हालांकि, अब उन्हें रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने सबसे आसान रास्ता बता दिया है.
हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मा के बचपन के कोच ने कहा कि "रोहित के दो मुख्य लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप को जीतना. वह टी20 विश्व कप जीत के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते थे, लेकिन उन्होंने टी20 से ही पीछे हटने का विकल्प चुना. खिलाड़ियों के लिए फॉर्म में गिरावट आना कोई बड़ी बात नही है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने के लिए कुछ घरेलू मैच खेलने चाहिए."
लाड ने खिलाड़ियों पर बात करते हुए बताया कि "टी-20 क्रिकेट के आने से बल्लेबाजों की मानसिकता को बदल दिया है. रोहित तकनीकी रूप से कुशल हैं, जैसा कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ उनके दमदार प्रदर्शन से पता चलता है. जब हम जीतते हैं, तो उन्हें शीर्ष कप्तान के रूप में सराहा जाता है; जब हम लड़खड़ाते हैं, तो आलोचक उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं. सुर्खियों में बने रहना एक मुश्किल काम है. मेरा मानना है कि रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और इसी तरह से फॉर्म में वापसी कर सकते हैं."