IND Vs Aus: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वो कर दिखाया जो धोनी-कोहली भी नहीं कर पाए, ICC के चारों टूर्नामेंट में बनाया ये इतिहास
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत को ICC के तीनों टूर्नामेंट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023, क्रिकेट विश्व कप 2023, टी20 विश्व कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं.
IND Vs Aus: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर गया है. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
ICC के तीनों टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने बनाया ये इतिहास
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत को ICC के तीनों टूर्नामेंट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023, क्रिकेट विश्व कप 2023, टी20 विश्व कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इस रेस में पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोहली को भी पछाड़ दिया है.
ODI में रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है. शर्मा ने ODI सीरीज में लगातार खेलते हुए 23 मैचों में से 22 में जीत हासिल की है.
9 मार्च को भारत किसके साथ खेलेगा फाइनल?
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारत का फाइनल का टिकट पक्का हो गया. अब देखना है कि बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में किसकी जीत होगी. इस जीत से ही साफ होगा कि भारत अपना फाइनल का मुकाबला किस टीम के साथ खेलेगा. बता दें, 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा.