Video: रोहित शर्मा ने की शुभमन गिल की नकल, शतक लगाने के बाद खास अंदाज में दी बधाई
शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट को गर्व महसूस कराया. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में उन्होंने 101 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की.
Rohit Sharma: शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट को गर्व महसूस कराया. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में उन्होंने 101 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की. गिल का यह शतक खास था क्योंकि यह उनके करियर का आठवां वनडे शतक था और ICC टूर्नामेंट में पहला शतक था.
शुभमन गिल की शानदार पारी
दुबई के मुश्किल पिच पर जहां अधिकांश बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं शुभमन गिल ने अपनी शांति और बेहतरीन स्ट्रोकप्ले के साथ भारत की पारी को संभाला. उन्होंने 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई. गिल ने 87 रन की साझेदारी KL राहुल (41*) के साथ की, जिससे भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
गिल ने अपनी पारी के बाद इसे अपने करियर के ‘सबसे संतोषजनक’ पारी बताया. “मेरे करियर की ये सबसे अधिक संतोषजनक पारी है और आईसीसी टूर्नामेंट में ये मेरा पहला शतक है." गिल ने कहा. उन्हें इस शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला.
रोहित शर्मा ने की शुभमन गिल की नकल
भारत की जीत के बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को एक खास अंदाज में बधाई दी. गिल के शतक लगाने के बाद उनका एक प्रसिद्ध अंदाज है, जिसमें वह शतक बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर झुककर सिर झुकाते हैं. इस बार रोहित शर्मा ने गिल की नकल करते हुए उनका स्वागत उसी अंदाज में किया. यह एक मजेदार पल था और रोहित ने गिल की इस आदत को शाबाशी दी.
भारत की पारी की शुरुआत
भारत की पारी की शुरुआत अच्छी रही, जिसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने बाउंड्री के साथ शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए और 11,000 वनडे रन का आंकड़ा पार किया. हालांकि, उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट कर दिया. इसके बाद विराट कोहली का आना हुआ, लेकिन वह 22 रन बनाकर लेग स्पिनर रिषाद हुसैन का शिकार बन गए.