menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा बने बॉडीगार्ड, जाधव सेलिब्रिटी और धोनी कैमरामैन...कभी नहीं देखा होगा ऐसा यूनिक वीडियो

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में वो केधार जाधव के बॉडीगार्ड बने नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीते 30 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. उनके करोड़ों फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे के दिन ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए टीम का अनाउंसमेंट भी किया. इसी अवसर पर क्रिकेटर केदार जाधव ने भी हिटमैन शर्मा को बर्थडे विश की. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके रोहित को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

जाधव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धोनी कैमरामैन बने हुए हैं. केदार जाधव सेलिब्रिटी बने नजर आ रहे हैं और रोहित शर्मा उनके बॉडीगार्ड बने हैं. इस पूरे सीन को महेंद्र सिंह धोनी कवर कर रहे हैं.

बॉडीगार्ड बने रोहित

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर हिटमैन शर्मा के फैंस इंजॉय कर रहे हैं. इस तरह के वीडियो ड्रेसिंग रूम से बहुत कम ही आते हैं.

वीडियो में जाधव, कैप्टन कूल माही से बोलते सुने जा सकते हैं कि कैमरा ऑन कर देना. धोनी कहते हैं कैमरा चालू है. जाधव और रोहित थोड़ी देर चलते उसके बाद जाधव के साथ कोई सेल्फी लेने आता है तो रोहित उनका बॉडीगार्ड बनकर उनके आगे आ जाते हैं. इतने में केधार जाधव हंसने लगते हैं. हंसते-हंसते नीचे बैठ जाते हैं.

केधार जाधव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दोस्त और भाई रोहित को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं दुआ करते हुए तुम विश्व कप की ट्रॉफी लेकर लौटो. बहुत सारा प्यारा.

उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि द कूलेस्ट कैमरामैन एवर. एक दूसरा यूजर लिखता है द मोस्ट एक्सपेंसिव कैमरामैन. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई बड़े महंगे बॉडीगार्ड रखे हैं आप.  

टीम का भी ऐलान 

रोहित के जन्मदिन के दिन ही बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

रिजर्व प्लेयर में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रखा गया है.