युवाओं के लिए रोहित शर्मा ने दी 'कुर्बानी', अब ओपनिंग करते नहीं आएंगे नजर, जानें किस नंबर पर दिखेंगे हिटमैन?
Rohit Sharma Batting Order: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतरे. रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने ओपनिंग की.
Rohit Sharma Batting Order: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवाओं के लिए खुद के बैटिंग ऑर्डर की कुर्बानी दी. प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. कैनबरा में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनाव किया. प्राइम मिनिस्टर प्लेइंग 11 43.2 ओवर में 240 रन पर समिट गई. बारिश की वजह से दो दिनों का खेल 46-46 ओवर का कर दिया गया. इस खबर को लिखे जाने तक टीम इंडिया न 2 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकबला मिस कर दिया था. पर्थ में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इस वजह से भारत ने वह मुकाबला बड़े ही आसानी से जीत लिया था. इस समय टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
अब किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे हिटमैन रोहित शर्मा?
ऐसा लग रहा था कि रोहित ओपनिंग करेंगे लेकिन प्राइम मिनिस्टर प्लेइंग 11 के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. अब सवाल यह भी उठ रहा है कि अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग कौन करेगा? इस सवाल का जवाब सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट भी तलाश रही है. एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग 11 को लेकर भी सस्पेंस बरकार बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर सामने आई टीम शीट में रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर नंबर 5 पर दिख रहा है. इस शीट ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की तैयारियों के बीच चर्चा का मुख्य विषय यह रहा है कि पर्थ में राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रोहित किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे. अपने करियर में रोहित ने 16 बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी की है. इस स्थान पर उन्होंने आखिरी बार 2018 में बल्लेबाजी की थी. इनमें से नौ मैचों में उन्होंने 29.13 की औसत से 437 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
Also Read
- एक बिहारी फिर पड़ा सब पर भारी, हैट्रिक से नहीं भरा मन तो उखाड़ दिए 10 के 10 विकेट, जानें कौन हैं सुमन कुमार
- जय शाह ने संभाला ICC के अध्यक्ष का पदभार, पड़ोसी पाक को लगा बड़ा झटका, अब चैंपियंस ट्रॉफी में होगा खेला!
- NZ v ENG: पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड ने दी न्यूजीलैंड को करारी हार, धमाकेदार जीत में Brydon Carse बने हीरो