अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए वानेखेड़े पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, रणजी ट्रॉपी में लेंगे हिस्सा! देखें Video
Rohit Sharma: इससे पहले मीडिया में ये दावा किया गया था कि रोहित रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले हैं और अब वे अभ्यास के लिए वानखेड़े पहुंचे हैं. यहां पर वे मुंबई की टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आने वाले हैं.
Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, उनके लिए सबसे बड़ी चिंता रोहित की खराब फॉर्म रही है. ऐसे में अब रोहित ने बड़ा फैसला करते हुए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में वे अभ्यास के लिए भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंच चुके हैं.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित का बल्ला लगातार फेल हो रहा है, इसी वजह से रोहित ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है और वे अभ्यास के लिए पहुंचे हैं. हालांकि, वे इसमें खेलते हुए नजर आएंगे या नही इसको लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नही आई है. तो वहीं वे अभ्यास के लिए पहुंच चुके हैं और इसका वीडियो भी सामने आया है.
वानखेड़े पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
दरअसल, इससे पहले मीडिया में ये दावा किया गया था कि रोहित रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले हैं और अब वे अभ्यास के लिए वानखेड़े पहुंचे हैं. यहां पर वे मुंबई की टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि इस दौरान अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी टीम के साथ मौजूद होंगे. रोहित फिलहाल अभ्यास करेंगे और वे 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे या नही, इसको लेकर कोई भी फैसला नही किया गया है.
रोहित का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर उन्हें वानखेड़े स्टेडियम के बाहर देखा गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि अगर रोहित इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला करते हैं, तो 10 सालों बाद ऐसा होगा जब वे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे.
10 सालों बाद रोहित की वापसी
रोहित ने आखिरी बार साल 2015 में मुंबई के लिए कोई मैच रणजी ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद अब वे 10 सालों बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालंकि, रोहित ने आखिरी बार साल 2018 में कोई घरेलू मैच खेला था, जब वे विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.
Also Read
- रोहित, विराट सहित इन खिलाड़ियों की सैलरी काटने के मूड में BCCI, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला
- BCCI ने खिलाड़ियों को पत्नियों को साथ में ले जाने पर लगाई रोक, भारत के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते लिया गया फैसला
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद खुली शुभमन गिल की आंख, रणजी ट्रॉफी में खेलने का किया फैसला