menu-icon
India Daily

IND vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप से लेकर चैम्पियंस ट्रॉफी तक, रोहित शर्मा ने 18 साल में जीते चार आईसीसी ख़िताब

कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक के साथ उदाहरण पेश किया क्योंकि एक दृढ़ संकल्पित भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर एक अभूतपूर्व तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हासिल करने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rohit Sharma became the captain who gave the gift of victory to India
Courtesy: x

IND vs NZ: भारत ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीटी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीतने के 12 साल के इंतजार को खत्म किया.

इसी के साथ रोहित शर्मा वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान के तौर पर एमएस धोनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत को टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाई है. डालते हैं रोहित की जीत पर एक नजर. 

2023 का दर्द

यह 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में उनके दिल टूटने के बाद हुआ है. हालांकि, टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी विरासत को झटका लगा. क्योंकि भारतीय टीम को 130 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार घरेलू मैदान पर ऐतिहासिक वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. अब, आइए सभी फॉर्मेट में रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

बतौर कप्तान  रोहित शर्मा की धुआंधार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को देश के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाएगा. उन्होंने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर अपने अभियान की शुरुआत की. रोहित का अगला आईसीसी खिताब 2025 में आया जब उन्होंने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती.  रोहित शर्मा ने 2007 टी20 विश्व कप में केवल 3 बार बल्लेबाजी की, लेकिन वे हर बार नाबाद रहे. अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 50 रन बनाकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच जीता. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण 30 रन - भारत का पारी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर - ने सुनिश्चित किया कि भारत का बचाव करने लायक स्कोर हो.  साल 2013 की बात है जब भारत ने इंग्लैंड को रौंदते हुए खिताब अपने नाम किया था.