menu-icon
India Daily

रोहित और कोहली करेंगे टी20 में एक बार फिर वापसी!

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक फिर से टी20 में वापसी के लिए तैयार हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Rohit Sharma and Virat Kohli

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज के लिए होगा ऐलान
  • हार्दिक-सूर्यकुमार पहले से हैं चोटिल

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक फिर से टी20 में वापसी के लिए तैयार हैं. दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए बीसीसीआई से अपनी इच्छा जता चुके हैं. दोनों बल्लेबाज धुंआधार और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जानें विश्व भर में जाने जाते हैं.

अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज के लिए होगा ऐलान

शुक्रवार को होने वाली बीसीसीआई की चयन समिति भारतीय टीम के लिए चयन करने वाली है. ये समिति आगामी अफगानिस्तान टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए खिलाड़ियों के चयन करेगी. 
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वीली है. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से खेली जानी है. इस सीरीज के बाद इसी साल जून 2024 में टी20 विश्व कप होना है. इसी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में रोहित और विराट की मौजूदगी काफी अहम मानी जा रही है.

हार्दिक-सूर्यकुमार पहले से हैं चोटिल

टीम के हरफन मौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों चोट के वजह से बाहर चल रहे हैं. उनको चोट विश्व कप के दौरान ही लग था. वहीं सूर्यकुमार यादव पिछले दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे. इसलिए चयन समिति के लिए इन दोनों की जगह नए खिलाड़ी को मौका देना है वहीं टीम के लिए एक नया कप्तान भी चुनना होगा. इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित और विराट की वापसी हो सकती है.