रोहित शर्मा और विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले फैंस से की खास अपील, बोले- हम आपको निराश...'
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस से खास अपील की है.
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस से खास अपील की है. बता दें कि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. ऐसे में टीम से फैंस को उम्मीद है कि वे ट्रॉफी को अपने नाम करेंगे.
फाइनल मुकाबले से पहले रोहित और विराट ने फैंस को टीम का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया है. बता दें कि इस पर रोहित और विराट ने फाइनल मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने की अपील की है. बता दें कि टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है और इसके लिए मंच पूरी तरह से तैयार है.
रोहित शर्मा ने की खास अपील
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि " मैं फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने लगातार हमें सपोर्ट किया है. आपका सपोर्ट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर आप अपना समर्थन इसी तरह से जारी रखते हैं, तो हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको निराश नहीं करेंगे और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे."
विराट कोहली ने भी दिया बड़ा बयान
कोहली ने फैंस से खास अपील करते हुए कहा कि " हमारा सपोर्ट करने और हमें अपना प्यार देने के लिए आपके मूल्यों का हमें अंदाजा है. आप हमेशा ही हमारे साथ खड़े होते हैं. हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि आप हमें सोपर्ट करते हैं. हम मैदान पर कोशिश करेंगे कि भारत का झंडा लहराएंगे और आपको खुश करने की कोशिश करेंगे."
दुबई में होगा फाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में होगा और इसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाना है.
Also Read
- IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से हो सकते हैं बाहर
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचेंगें रोहित शर्मा, इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे हिटमैन
- UPW vs RCB LIVE Streaming: स्मृति का काम तमाम करेंगी दीप्ति, जानें कहा देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसा रहेगा इकाना का मौसम