Rohit Sharma Virat Kohli: भारत के क्रिकेट में दो सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, इन दिनों लंबे प्रारूप में संघर्ष कर रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया, जिससे उनके फैंस में चिंता का माहौल है. कोहली और रोहित दोनों की फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया नेट्स में पसीना बहा रही है. इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों ही बल्लेबाजी डिफेंसिव मोड में नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है बल्लेबाजी करते वक्त दोनों फंस रहे हैं.
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में क्रमशः 3 और 6 रन बनाए, जबकि विराट कोहली पहले पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी पारी में 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. दोनों का वीडियो देखकर फैंस ने जमकर ट्रोल किया. एक फैंन ने कमेंट करते हुए यहां तक लिख दिया कि दोनों के बल्ले से मिलाकर 25 रन ही निकलेंगे.
मंगलवार को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी के तहत एक नेट्स सत्र में भाग लिया. हालांकि, इस सत्र की जो वीडियो सोशल मीडिया पर आई, उसने फैंस को निराश किया. वीडियो में साफ देखा गया कि दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजों का सामना करते हुए कोई खास सफलता नहीं मिल रही थी. खासकर रोहित शर्मा, जिनका बल्ला बहुत कम बार गेंद से संपर्क करता हुआ नजर आया, वो बल्लेबाजी के दौरान काफी संघर्ष करते दिखे. विराट कोहली भी क्रीज पर अपनी सामान्य फ्लो में नहीं थे और गेंद को मध्य से खेल पाने में असमर्थ नजर आए.
They'll score a combined total of 25 😭😭😭 https://t.co/cxXeOPBwDQ
— Sir Yonko (@Yonko_Red) December 10, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद, फैंस ने ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक फैन ने कहा, "ये दोनों मिलकर 25 रन बना पाएंगे."
Both of them are struggling to bat in the nets. https://t.co/YumkdzpTTx
— Kshitij Ojha (@Kshitij070) December 10, 2024
जबकि दूसरे फैन ने टिप्पणी की, "दोनों ही नेट्स में बल्लेबाजी करने में संघर्ष कर रहे हैं, ये देख कर चिंता हो रही है."
Rohit retire hone wala hai bhai pakka
— Ayush Matale (@ayush_matale) December 10, 2024
Kuch confidence nhi dikh rha, khud ko bchane ki Tarah khel rha https://t.co/w6nCMV9zx0
कोहली ने पर्थ में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन पिंक-बॉल टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इसके अलावा, भारत के घरेलू सत्र में भी दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. रोहित ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों में से केवल एक अर्धशतक ही लगाया, वहीं कोहली ने भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली. इन दोनों की असफलताओं को देखते हुए फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या इन दोनों के बल्ले से भारत को बड़ी पारी का इंतजार है?