menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे पर कप्तान होंगे रोहित शर्मा! विराट कोहली को लेकर भी बड़ी खबर आई सामने

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के टेस्ट भविष्य को लेकर फैसला कर लिया है. 37 वर्षीय रोहित शर्मा आगामी जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे और अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी जारी रखेंगे.

auth-image
Edited By: Praveen
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के टेस्ट भविष्य को लेकर फैसला कर लिया है. 37 वर्षीय रोहित शर्मा आगामी जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे और अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी जारी रखेंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने की कोशिश में है, जो 2007 के बाद से अभी तक नहीं हो पाई है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ होगी, जो 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी.

हालांकि, रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, खासकर हाल ही में उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में केवल 164 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा था. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 6.2 था, जो एक कप्तान के लिए सबसे कम औसत था. इसके अलावा, रणजी ट्रॉफी में भी उनकी वापसी असफल रही, जिससे उनके प्रदर्शन पर और सवाल उठे थे.

विराट कोहली को लेकर भी बड़ी अपडेट

रोहित शर्मा की कप्तानी की खबर के साथ-साथ, विराट कोहली से जुड़ी भी बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय चयन समिति और बीसीसीआई जल्द ही आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे. इस प्रक्रिया के दौरान भारत ए टीम का भी चयन किया जाएगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय अभ्यास मैचों में भाग लेगी. इन मैचों के बाद मुख्य टीम का चयन किया जाएगा, जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर

भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भी इस दौरे के लिए महत्वपूर्ण है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान बैक इंजरी हो गई थी और वह इस समय अपनी चोट से उबर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बीसीसीआई इस बारे में पूरी जानकारी रखेगा और बुमराह की फिटनेस पर नजर बनाए रखेगा, ताकि वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट हो सकें.