Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्राइवेट चैट हुई वायरल, BCCI के नए नियम से जुड़ा है मामला

Rohit Sharma-Ajit Agarkar private Chat: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले, रोहित शर्मा की बातचीत माइक्रोफोन के जरिए सुनाई दी. उन्होंने कहा कि "मुझे सचिव के साथ बैठकर नए नियम को लेकर बात करनी होगी. सभी लोग मुझे बोल रहे हैं और लगातार फोन कर रहे हैं." रोहित और अगरकर की बातचीत करना अब क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

X

Rohit Sharma-Ajit Agarkar private Chat: भारत की आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा 18 जनवरी को की गई. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीम का ऐलान किया. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय से ढाई घंटे देरी से शुरू हुई, जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को हैरान कर दिया था. 

तो वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत से पहले, रोहित शर्मा को अजीत अगरकर के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नीति पर चर्चा करते हुए देखा गया, जो विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार को लेकर बोर्ड  ने नई गाइडलाइंस बनाई हैं. इस दौरान दोनों को यह आभास नहीं था कि माइक चालू है.

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की बातचीत हुई लीक

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले, रोहित शर्मा की बातचीत माइक्रोफोन के जरिए सुनाई दी. उन्होंने कहा कि "मुझे सचिव के साथ बैठकर नए नियम को लेकर बात करनी होगी. सभी लोग मुझे बोल रहे हैं और लगातार फोन कर रहे हैं." रोहित और अगरकर की बातचीत करना अब क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि रोहित को कई बार इस तरह से माइक पर बात करते हुए सुना गया है. हालांकि, ऐसा मैच के दौरान देखने को मिलता है, जब उनकी कोई आवाज स्टंप माइक में पकड़ी जाती है. अब इस बार रोहित के इस बात से ऐसा जाहिर होता है कि परिवार को लेकर जो भी नियम बनाए गए हैं, उससे खिलाड़ी भी परेशान हैं और इसको लेकर कप्तान से BCCI के सचिव से स्पष्टता चाहते हैं.

BCCI ने बनाया था कड़ा नियम

दरअसल, भारत की लगातार हार को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने कुछ कड़े नियम बनाए और इसी वजह से खिलाड़ी परेशान हो गए. बोर्ड ने किसी भी दौरे पर अपनी पत्नियों को ले जाने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा अगर भारत को कोई भी दौरा 45 दिन या फिर उससे अधिक का होता है, तो प्लेयर्स के परिवार वाले मात्र 14 दिन तक ही वहां पर रह सकते हैं. इसी को देखते हुए अब खिलाड़ी भी चिंतित हैं और रोहित BCCI के सचिव से बात करने की बात कर रहे थे.