अफगानिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में भी साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. शारजाह में हुए इस मुकाबले में हशमतुल्लाह शहीदी की कप्तानी में टीम ने 177 रनों से जीत दर्ज की. यह वनडे में अफगानिस्तान की की सबसे बड़ी जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानों ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 311 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली.
रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. अपनी इनिंग में गुरबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. शतक लगाने के बाद उन्होंने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वो कमाल का है. सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
99 पर खेल रहे गुरबाज काफी गेंदों से शतक के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. एक रन के लिए फंसे हुए थे, लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम की गेंदप स्वीप खेलकर चौका मारा और शतक पूरा किया. शतक होने के बाद गुराबाज ने तेज दहाड़ लगाई और अपना बल्ला जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज ने घुटने पर बैठकर मैदान को चूमा.
The moment he brought up his 7th ODI hundred - @RGurbaz_21! 💯#AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/S7e98ilU6V
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने शारजाह में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रहमनुल्लाह गुरबाज के 105 और अजमतुल्लाह ओमरजई के तूफानी 86 रन की मदद से स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगाए. रन चेंज करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान टेम्बा बावुमा ने टोनी डी जॉर्जी के साथ 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर लगातार विकेट गिरते गए और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 134 रन पर बिखर गई.