'पैसे देकर पैर छुआए', सुरक्षा घेरा तोड़ बीच मैदान में रियान पराग के पैर छूने पहुंचा फैन तो सोशल मीडिया यूजर्स ने ले ली मौज
IPL 2025: बुधवार को गुवाहाटी में हुए मुकाबले में एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान में घुस जाता है. इसके बाद वह राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पैर छूता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान में खिलाड़ियों के पास फैंस का घुसना जारी है. बुधवार को हुए गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला. टीम के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रहे थे. ऐसे में असम के लोगों से उनको प्यार मिलना लाजमी था. कुछ ऐसा ही प्यार उनके एक फैन ने दिया. दरअसल, जब रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे तो एक फैन सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देते हुए फील्ड पर पहुंच जाता है और पराग के पैर छूने लगता है. इसके बाद उसे बाहर ले जाया जाता तो मैच शुरू होता है. अब इस घटना पर मीम्स बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर् PR की संज्ञा दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रियान ने कुछ पैसे देकर पब्लिसिटी के लिए यह सब कराया.
रियान पराग के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "तो रियान पराग ने एक एक लड़के को ग्राउंड पर पहुंचकर उनके पैर छूने के लिए 10,000 रुपये दिए."
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तो ऑफलाइ पीआर है. एक यूजर ने लिखा कि पान पराग खाने वाले का मशाला.
Also Read
- SRH vs LSG Live Streaming: हैदराबाद में आमने-सामने होंगे दो शहरों के नवाब, लखनऊ को पहली जीत का इंतजार, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
- IPL Points Table 2025: 2 हार के बाद नंबर 10 पर पहुंची RR, KKR ने की चढ़ाई, प्वाइंट टेबल में कौन आगे कौन पीछे
- 'उसने जीत छीन ली लेकिन हम चेन्नई में...', रियान को नहीं रास आ रही कप्तानी, 2 मैच में हुए फिसड्डी, हार के बाद क्या बोले?