menu-icon
India Daily

'पैसे देकर पैर छुआए', सुरक्षा घेरा तोड़ बीच मैदान में रियान पराग के पैर छूने पहुंचा फैन तो सोशल मीडिया यूजर्स ने ले ली मौज

IPL 2025: बुधवार को गुवाहाटी में हुए मुकाबले में एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान में घुस जाता है. इसके बाद वह राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पैर छूता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Riyan Parag fan invades pitch in Guwahati touches RR star Video Viral Watch Social Media Reaction
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान में खिलाड़ियों के पास फैंस का घुसना जारी है. बुधवार को हुए गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला. टीम के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रहे थे. ऐसे में असम के लोगों से उनको प्यार मिलना लाजमी था. कुछ ऐसा ही प्यार उनके एक फैन ने दिया. दरअसल, जब रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे तो एक फैन सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देते हुए फील्ड पर पहुंच जाता है और पराग के पैर छूने लगता है. इसके बाद उसे बाहर ले जाया जाता तो मैच शुरू होता है. अब इस घटना पर मीम्स बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर् PR की संज्ञा दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रियान ने कुछ पैसे देकर पब्लिसिटी के लिए यह सब कराया. 

22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 18वें सीजन में यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला जब कोहली बैटिंग कर रहे थे तो एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ बीच मैदान पर उनके पास जा पहुंचे. फैन ने कोहली के पैर छुए जिसके बाद विराट ने तुरंत उसे गले लगा लिया. 

सोशल मीडिया यूजर्स बोले कि रियान पराग ने कराया फेक पीआर

गुवाहाटी में मैच हो रहा था तो इसलिए रियान पराग को अलग प्यार मिला. क्योंकि वह असम से ही संबंध रखते हैं. असम के लोकल बॉय पराग मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में उनके बल्ले से 15 गेंदों पर 25 रन निकले. हालांकि, उन्होंने 3 छक्के जरूर लगाए. गेंदबाजी में पराग ने 4 ओवर में 25 रन दिए. 

रियान पराग के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "तो रियान पराग ने एक एक लड़के को ग्राउंड पर पहुंचकर उनके पैर छूने के लिए 10,000 रुपये दिए."

एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तो ऑफलाइ पीआर है. एक यूजर ने लिखा कि पान पराग खाने वाले का मशाला. 

Topics