IPL 2025: आईपीएल 2025 में सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान में खिलाड़ियों के पास फैंस का घुसना जारी है. बुधवार को हुए गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला. टीम के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रहे थे. ऐसे में असम के लोगों से उनको प्यार मिलना लाजमी था. कुछ ऐसा ही प्यार उनके एक फैन ने दिया. दरअसल, जब रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे तो एक फैन सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देते हुए फील्ड पर पहुंच जाता है और पराग के पैर छूने लगता है. इसके बाद उसे बाहर ले जाया जाता तो मैच शुरू होता है. अब इस घटना पर मीम्स बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर् PR की संज्ञा दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रियान ने कुछ पैसे देकर पब्लिसिटी के लिए यह सब कराया.
Also Read
- SRH vs LSG Live Streaming: हैदराबाद में आमने-सामने होंगे दो शहरों के नवाब, लखनऊ को पहली जीत का इंतजार, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
- IPL Points Table 2025: 2 हार के बाद नंबर 10 पर पहुंची RR, KKR ने की चढ़ाई, प्वाइंट टेबल में कौन आगे कौन पीछे
- 'उसने जीत छीन ली लेकिन हम चेन्नई में...', रियान को नहीं रास आ रही कप्तानी, 2 मैच में हुए फिसड्डी, हार के बाद क्या बोले?
Fan breaches security to meet Riyan Parag! Cricket fever at its peak!🏃
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) March 26, 2025
[ Video Credits: @JioHotstar, @IPL #RiyanParag #RRvsKKR ] pic.twitter.com/lvW1kMcK97
22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 18वें सीजन में यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला जब कोहली बैटिंग कर रहे थे तो एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ बीच मैदान पर उनके पास जा पहुंचे. फैन ने कोहली के पैर छुए जिसके बाद विराट ने तुरंत उसे गले लगा लिया.
Offline PR 😭 #RiyanParag #RRvKKR pic.twitter.com/qGFIlFLQHZ
— Yolo247 (@Yolo247Official) March 26, 2025
गुवाहाटी में मैच हो रहा था तो इसलिए रियान पराग को अलग प्यार मिला. क्योंकि वह असम से ही संबंध रखते हैं. असम के लोकल बॉय पराग मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में उनके बल्ले से 15 गेंदों पर 25 रन निकले. हालांकि, उन्होंने 3 छक्के जरूर लगाए. गेंदबाजी में पराग ने 4 ओवर में 25 रन दिए.
So, Riyan Parag hired a boy and paid him 10,000 Rs to come onto the ground and touch his feet.
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@niiravmodi) March 26, 2025
What an attention seeker this guy is!
#RRvsKKR pic.twitter.com/0w7gfW7lAC
रियान पराग के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "तो रियान पराग ने एक एक लड़के को ग्राउंड पर पहुंचकर उनके पैर छूने के लिए 10,000 रुपये दिए."
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तो ऑफलाइ पीआर है. एक यूजर ने लिखा कि पान पराग खाने वाले का मशाला.