menu-icon
India Daily

सारा अली खान-अनन्या पांडे विवाद पर रियान पारग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह सब मेरी...'

Riyan Parag: भारतीय क्रिकेटर रियान पारग ने आखिरकार 2024 के यूट्यूब सर्च विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी सर्च हिस्ट्री लीक हो गई थी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे का नाम दिखा था.

Riyan Parag
Courtesy: X

Riyan Parag: भारतीय क्रिकेटर रियान पारग ने आखिरकार 2024 के यूट्यूब सर्च विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी सर्च हिस्ट्री लीक हो गई थी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे का नाम दिखा था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस पर काफी चर्चा हुई और पारग को मजाक का पात्र बना दिया गया. 

कैसे लीक हुई थी सर्च हिस्ट्री?  

रियान पारग ने बताया कि यह घटना आईपीएल 2024 से पहले हुई थी, लेकिन इसे बाद में उछाला गया. उन्होंने बताया, "मैंने आईपीएल खत्म किया था, हम चेन्नई में थे, मैच खत्म हुआ और फिर मैं अपने स्ट्रीमिंग टीम के साथ डिस्कॉर्ड कॉल पर गया. तब यह मामला सामने नहीं आया, लेकिन आईपीएल के बाद जब मेरे प्रदर्शन को लेकर चर्चा हो रही थी, तब यह विवाद दोबारा उठ गया."

सफाई देने की जरूरत नहीं समझी  

रियान पारग ने कहा कि जब यह घटना हुई, तो उन्हें तुरंत एहसास हुआ कि मामला बड़ा बन सकता है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई सफाई देना जरूरी नहीं समझा. "मैंने सिर्फ यूट्यूब पर गाने चलाने के लिए सर्च किया था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. जब स्ट्रीम खत्म हुई, तब अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हो गई है. यह पूरा मामला बेवजह तूल पकड़ गया."

चोट से उबरकर की मैदान पर वापसी  

इस विवाद के बाद रियान पारग ने रणजी ट्रॉफी में असम की टीम के लिए वापसी की. उन्होंने  सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में 51 रन बनाए और दो विकेट भी लिए. रियान पारग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें पहली बार भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. अब तक वह 9 टी20 और 1 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 121 रन बनाए और 7 विकेट लिए. रियान पारग की मानें तो यह विवाद मात्र एक गलतफहमी थी, जिसे लोगों ने बेवजह बड़ा मुद्दा बना दिया.