भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में अपने बल्ले से आग लगा दिया है. शुरुआती विकेट गिरने के बाद पंत ने आते ही छक्के से खाता खोला. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपनी शानदार बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. पंत ने 33 गेंदों पर 184.84 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले.
ऋषभ पंत इस पारी के दौरान सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने फिफ्टी छक्के के साथ पूरा किया. उनकी पारी में शानदार शॉट्स और लगातार चौके-छक्के शामिल थे, जिसने कंगारू गेंदबाजों को पूरी तरह से पस्त कर दिया. पंत ने अर्धशतक लगाया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ मैच को रोमांचक बना दिया.
FIFTY IN JUST 29 BALLS - THE SECOND FASTEST BY AN INDIAN IN TESTS! 🙌@RishabhPant17 played a game-changing innings at the SCG! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/yGaTGAlDxv
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ा है जिन्होंने 30 गेंदों पर यह कारनामा किया था. इससे पहले पंत ने 28 गेंदों पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ चुके हैं.
FIFTY IN JUST 29 BALLS - THE SECOND FASTEST BY AN INDIAN IN TESTS! 🙌@RishabhPant17 played a game-changing innings at the SCG! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/yGaTGAlDxv
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ 50
28 ऋषभ पंत बनाम एसएल बेंगलुरु 2022
29 ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जयसवाल बनाम बैन कानपुर 2024
दूसरी पारी में तेज शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी फिर से लड़खड़ा गई. जायसवाल और राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. लेकिन एक विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट गिरते गए. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 145 रन आगे है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 141 रन है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं.