Rishabh Pant: भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर शानदार अंदाज में टेस्ट में वापसी की है. लगभग 2 साल बाद पंत ने टेस्ट टीम में वापसी की. दिसंबर 2022 में उनका एक्सीडेंट हो गया था. 2023 में उन्होंने क्रिकेट नहीं खेली थी. 2024 के आईपीएल से उन्होंने क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद टी20 विश्व कप में उन्होंने जलवा बिखेरा. और अब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने 109 रनों की पारी खेल शानादर वापसी की है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में वापसी करके वह बेहद खुश हैं. उन्होंने खुलासा किया रोहित भाई ने कहा कि 1 घंटे हैं तुम लोगों के पास जिसको जितना रन बनाना है बना लो.
पंत की 128 गेंदों पर 109 रनों की आक्रामक पारी और शुभमन गिल की नाबाद 119 रनों की पारी की बदौलत भारत ने चौथी पारी में बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर पाई और मैच 280 रनों से हार गई.
मैच के बाद बातचीत में पंत ने कहा कि तीसरे दिन लंच ब्रेक के समय रोहित भाई ने उनसे और गिल से कहा कि वे एक घंटे में जितने रन बना सकते हैं, बना लें. पंत ने कहा कि उनका लक्ष्य 150 पर थी.
पंत ने कहा, "जब लंच पे आये थे तब रोहित भाई ने बोला कि 1 घंटा और खेलेंगे, जिसे बनाना है बना लो. तो मेरा माइंडसेट चेंज हो गया कि जल्दी-जल्दी बना लेता हूं."
Question, "Why are you playing so fast, Rishabh?"
— ` (@cutxpull45) September 22, 2024
Rishabh Pant “jab lunch pe aaye the tab. Rohit bhai ne bola ki '1 ghanta aur khelenge, jisko jo banana hai bana lo.' Toh mera mindset change ho gaya ki jaldi-jaldi bana leta hoon." 😂🔥https://t.co/yThnTX0kyW
पंत और गिल के प्रदर्शन के बाद स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चौथी पारी में कहर बरपाया और बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ढेर कर दिया. अश्विन ने छह विकेट लिए, जबकि जडेजा ने तीन विकेट लिए. इस मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.