'कप्तान कौन है शांतो या पंत', ऋषभ से बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट करने को लेकर पूछा गया सवाल, Video

Rishabh Pant: पहले टेस्ट मैंच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले की पहली पारी में अश्विन और जडेजा तो दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल का बल्ला बोला. पंत ने तो बल्लेबाजी के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान शंतो को फील्ड लगाने की भी सलाह दी. अब उन्होंने इस पर जवाब भी दिया है.

@JioCinema
India Daily Live

Rishabh Pant: चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से ऋषभ पंत ने फील्डिंग सेट करने की सलाह दी थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब सबा करीम ने मजाकिया अंदाज में ऋषभ पंत से इस बारे में पूछ लिया है कि भाई साहब कप्तान कौन है शांतो या पंत. तीसरे ही दिन पंत ने शतक जड़कर शानदार शतक पूरा किया. 

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने पंत से मजाकिया अंदाज में पूछा कि वह बांग्लादेश के कप्तान हैं या नजमुल हुसैन शांतो, इस पर पंत ने मजेदार जवाब दिया. अब उनके जवाब का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पंत ने मजेदजार अंदाज में दिया जवाब

करीम ने पहले टेस्ट के बाद पंत से पूछा, "दूसरी पारी में तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने आ रहे थे, उनके लिए आप फील्ड सेटिंग क्यों कर रहे हैं? कप्तान कौन है शांतो या ऋषभ पंत बांग्लादेश के लिए? अन्होने बात भी मान ली." 

पंत का बोला बल्ला

पहली पारी में ऋषभ पंत ने 52 गेंदो पर 39 रन बनाए थे. वह अपनी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़कर ये बता दिया कि वो वही पुराने ऋषभ पंत हैं जो दिसंबर 2022 से पहले हुआ करते थे. एक्सीडेंट के लगभग दो साल बाद ऋषभ पंत अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे. और इस टेस्ट मैच में शतक जड़कर उन्होंने खुद को साबित कर दिया. 

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए, पंत ने अपने शतक के बारे में खुलकर बात की और दावा किया कि वह भावुक हो गए थे और उस प्रारूप में वापस आकर खुश हैं. उन्हें टेस्ट मैच खेलना बहुत पसंद है. 

'टेस्ट में वापसी करके बेहद खुश हूं', बोले ऋषभ पंत

पंत ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत ही इमोशनल है. मैं हर एक मैच में रन बनाना चाहाता था जो मैं नहीं कर सका था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वापसी करके मैं बहुत ही खुश हूं. मैंने अपनी बल्लेबाजी का खूब आनंद लिया. मैं थोड़ा इमोशनल भी हो गया था. लेकिन दिन के अंत में जब मैं मैदान में फील्डिंग करने आया तो मुझे और भी खुली हुई. मैं स्थिति को अपने तरीके से पढ़ने की कोशिश करता हूं."