क्रिकेट के अलावा ऋषभ पंत ने बिजनेस में मारी एंट्री, इस लीग में खरीदी टीम
Rishabh Pant: दरअसल, पंत ने वर्ल्ड पिकबॉल लीग में एक टीम खरीदी है. उन्होंने स्विगी के साथ मिलकर ये टीम खरीरीदी है और इसको लेकर वे बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि पिकबॉल का खेल पिछले कुछ समय से दुनियाभर में बहुत फेमस हो रहा है. इसको देखने और खेलने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर अपना लोहा मनाया है. इस खिलाड़ी ने बहुत कम समय में ही काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है. हालांकि, अब वे बिजनेस में भी एंट्री मार चुके हैं और एक लीग में टीम खरीदी है. बता दें कि पंत को हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.
इसी बीच अब इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी कबर सामने आ रही है. पंत ने बिजनेस में एंट्री मारी है और उन्होंने एक लीग में टीम खरीदी है. वे अब अलग -अलग तरह के बिजनेस में हाथ अजमा रहे हैं और इससे पहले भी पंत एक रेस्टोरेंट भी चला रहे हैं और इस तरह से वे क्रिकेट के अलावा बिजनेस में भी पैसे लगा रहे हैं.
ऋषभ पंत ने खरीदी टीम
दरअसल, पंत ने वर्ल्ड पिकबॉल लीग में एक टीम खरीदी है. उन्होंने स्विगी के साथ मिलकर ये टीम खरीरीदी है और इसको लेकर वे बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि पिकबॉल का खेल पिछले कुछ समय से दुनियाभर में बहुत फेमस हो रहा है. इसको देखने और खेलने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इसी कड़ी में पंत ने बड़ा दांव खेलते हुए इसकी लीग मे एक टीम खरीद ली है.
स्विगी के साथ पार्टनरशिप में टीम खरीदने के बाद पंत ने कहा कि "मैं पिकबॉल लीग में स्विगी के साथ पार्टनरशिप करके टीम मुंबई पिकल पॉवर का को-ओनर बनकर बहुत ही उत्साहित महसूस कर रहा हूं. दुनियाभर में पिकबॉल के खेल का क्रेज बढ़ता जा रहा है मुझे भी ये खेल बहुत ही अधिक पसंद है. मैं यही चाहता हूं कि ये खेल विश्वभर में नई ऊंचाइयों को छुए."
कैसे खेला जाता है पिकबॉल
अगर इस खेल की बात करें तो इसके नियमों को टेनिस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन को देखते हुए बनाया गया है. पिकबॉल एक कोर्ट पर खेला जाता है, जिसके ऊपर 34 इंच का ऊंचा नेट लगा होता है. खिलाड़ी अपने पैड से विपक्षी खिलाड़ी की तरफ मारते हैं औ उस प्लेयर को तब गेंद को मारना होता है, जब बॉल एक टप्पा खा जाए. इस खेल ने 1965 से अमेरिका में अपनी प्रसिद्धि बटोरनी शुरू कर दी थी और अब ये पूरी दुनिया में फेमस होता जा रहा है.