'कंपनी अच्छी है लेकिन बॉस टॉक्सिक है...' ऋषभ पंत के 27 करोड़ में बिकने के बाद सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़
भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 की नीलामी में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 की नीलामी में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जिससे वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस अहम नीलामी में पंत की ऊंची बोली ने न केवल उन्हें आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब दिलाया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उनकी क्रिकेट में खास पहचान बन चुकी है.
आईपीएल नीलामी में हुआ बड़ा धमाका
आईपीएल 2024 की नीलामी में पंत की बोली जब 27 करोड़ रुपये तक पहुंची, तो सभी की निगाहें उस पर टिक गईं. यह राशि पंत के लिए एक बड़ा सम्मान है, क्योंकि इस रकम के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियों को भी पीछे छोड़ दिया. इससे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम था, लेकिन पंत ने इस बार उन्हें पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ है.
ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर लोगों का कैसा रिएक्शन है-
राजकुमार नाम के एक यूजर ने ऋषभ को लेकर कहा ऐतिहासिक क्षण-
Also Read
- IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स के हुए चतुर चालाक युजवेंद्र चहल, IPL इतिहास के बने सबसे महंगे स्पिनर
- IPL Auction 2025: ऋषभ पंत मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं... तोड़ दिए IPL के सारे रिकॉर्ड, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा
- Right to Match Rule: क्या होता है 'RTM नियम'? जानें कैसे करता है IPL मेगा ऑक्शन में काम