Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंत दो गेंदों पर जीरो पर आउट हो गए.
इस इनिंग्स ने उनकी खराब फॉर्म को और उजागर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया की संजीव गोयनका को 27 करोड़ रुपए वापस कर देने चाहिए.
Rishabh Pant should ask Sanjiv Goenka to pay him 27Rs, not 27Cr.
— Satya Prakash (@_SatyaPrakash08) April 22, 2025
Rishabh Pant in IPL 2025 -
0, 15, 2, 2, 21, 63, 3, 0
Avg : 13.25
SR: 96.36 pic.twitter.com/mYwnQj0bCU
पंत की खराब बल्लेबाजी से फैंस नाराज
इस सीजन में पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. नौ पारियों में उन्होंने केवल 106 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत मात्र 13.25 रही. दिल्ली के खिलाफ मैच में पंत नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आये. जो उनके टी20 करियर के नौ साल बाद हुआ है. इससे पहले उन्होंने 2016 के आईपीएल में दो बार नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी की करने आये थे. फैंस ने उनकी इस रणनीति की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह अनकैप्ड खिलाड़ियों अब्दुल समद और आयुष बदोनी के पीछे "छिप रहे थे.'
स्विच हिट की नाकाम कोशिश
पंत की पारी की दूसरी ही गेंद पर उनकी साहसिक रणनीति विफल हो गई. उन्होंने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के खिलाफ स्विच हिट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज ने चतुराई दिखाते हुए लेग स्टंप के पास फुलर गेंद डाली. गेंद पंत के पैड से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी.
चोट की आशंका और प्रशंसकों का गुस्सा
मैच के बाद डगआउट में पंत के दाहिने हाथ पर भारी टेपिंग देखी गई, जो चोट की संभावना को दिखा रही है. टॉस के दौरान भी उनके हाथ पर टेप नजर आया था. हालांकि, यह चोट उनकी खराब फॉर्म का बहाना नहीं बन सकी. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी रणनीति और प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "पंत को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, वह दबाव में टूट रहे हैं." कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया की संजीव गोयनका को 27 करोड़ रुपए वापस कर देने चाहिए.