यशस्वी जायसवाल बनेंगे भारत के उपकप्तान! ऋषभ पंत और शुभमन गिल का कट गया पत्ता?
Yashasvi Jaiswal: पीटीआई की एक रिपोर्ट ते मुताबिक भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी बुमराह को लंबे समय के लिए सौंपने पर कोई भी विचार नही चल रहा है. इस कड़ी में यशस्वी जायसवाल का नाम भी सामने आया है. जायसवाल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
Yashasvi Jaiswal: भारत के भविष्य को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है. टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर सबसे बड़ा सवाल है और अब ऐसे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही भारत की कप्तानी छोड़ने वाले हैं और ऐसे में अब भविष्य की रणनीति बनाई जा रही है.
रोहित की गैरमौजूदगी में भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी लंबे समय के लिए सौंपी नही जा सकती है क्योंकि वे लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. उनके चोट के इतिहास को देखते हुए सेलेक्टर उन्हें लंबे समय के लिए टीम का कप्तान नही बनाया जा सकता है. ऐसे में अब दो नाम सामने आए हैं.
यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं उपकप्तान
बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट ते मुताबिक भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी बुमराह को लंबे समय के लिए सौंपने पर कोई भी विचार नही चल रहा है. बुमराह की चोट के इतिहास को देखते हुए उन्हें लंबे समय के लिए कप्तान नही बनाया जा सकता है. इसी कड़ी में अब बुमराह कुछ समय तक भारत के कप्तान रहने वाले हैं और उसके बाद दो खिलाड़ियों में से किसी एक को भारत का उपकप्ता बनाया जा सकता है.
इस कड़ी में यशस्वी जायसवाल का नाम भी सामने आया है. जायसवाल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनके नाम पर विचार चल रहा है.
रेस में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल
भारत का उपकप्तान बनने की रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. पंत ने टीम इंडिया के लिए 2018 से टेस्ट क्रिकेट में खेलना शुरू किया था और उसके बाद से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और उसमें गाबा की पारी को भला कौन भूल सकता है. इसके अलावा पंत को आईपीएल में कप्तानी का भी अनुभव है ऐसें उन्हें भी उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.
Also Read
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, कमिंस कप्तान तो इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
- IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, वीडियो शेयर कर जताया आभार
- शतक, शतक, शतक, शतक..., लगातार 4 सेंचुरी ठोककर करुण नायर ने BCCI को दिया सिग्नल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इग्नोर करना होगा मुश्किल