ऋषभ पंत गलत शॉट खेलकर हुए आउट तो विराट कोहली ने लगा दी क्लास, Video Viral

Rishabh Pant: बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने धुआंधार पारी खेली. वो अच्छे लय में थे. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे. लेकिन रिवर्स स्वीट खेलने के चक्कर में उन्हें अपना विकेट देना पड़ा. आउट होने के बाद जैसे ही ऋषभ पवेलियन में पहुंचे विराट कोहली ने उनकी क्लास लगा दी. वह पंत को समझाने लगे कि किस तरह से शॉट खेलना चाहिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स कमेंट करके मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि पंत की क्लास चल रही है.

Social Media

Rishabh Pant: टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत के बल्ले ने अब तक के मैचों में खूब रन बरसाए हैं. आज भी बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे थे. उन्होंने 30 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था लेकिन वह एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. पंत आउट होने के बाद जब पवेलियन पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें समझाया. उस बातचीत को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विराट भाई ऋषभ पंत को समझा रहे हैं कि तुम्हें ऐसे नहीं ऐसा खेलना चाहिए था.

ऋषभ पंत ने आज के मुकाबले में 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला

विराट और पंत का वीडियो वायरल 

ऋषभ पंत रिशाद हुसैन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. इससे पहले वह एक छक्का औ एक चौका लगा चुके थे. ऐसे में इस तरह के शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी.

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद विराट कोहली ने अपने चेहरे  को टॉवेल से छिपा लिया. पंत जैसे ही मैदान से पवेलियन में पहुंचने तो विराट कोहली उन्हें समझाने लगे. ऐसा लग रहा था था कि कोहली पंत का ही इंतजार कर रहे थे.

ऋषभ पंत की विराट कोहली ने क्लास लगाई. उन्होंने बताया कि इस तरह से शॉट नहीं खेलना चाहिए था. इस पूरे दृश्य का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वीडियो वायरल हो गया है. लोग दोनों के बीच हो रही बातचीत की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.       

सोशल मीडिया यूजर्स विराट और पंत की फोटो शेयर करके तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. यूजर्स एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं.