Rishabh Pant: टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत के बल्ले ने अब तक के मैचों में खूब रन बरसाए हैं. आज भी बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे थे. उन्होंने 30 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था लेकिन वह एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. पंत आउट होने के बाद जब पवेलियन पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें समझाया. उस बातचीत को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विराट भाई ऋषभ पंत को समझा रहे हैं कि तुम्हें ऐसे नहीं ऐसा खेलना चाहिए था.
ऋषभ पंत ने आज के मुकाबले में 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला
ऋषभ पंत रिशाद हुसैन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. इससे पहले वह एक छक्का औ एक चौका लगा चुके थे. ऐसे में इस तरह के शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी.
Bhiya miss ho gya ni to ye v chakka tha #ViratKohli | #INDvsBAN pic.twitter.com/Wp7GYp4JVp
— रोबिन (@Robin_superman) June 22, 2024
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद विराट कोहली ने अपने चेहरे को टॉवेल से छिपा लिया. पंत जैसे ही मैदान से पवेलियन में पहुंचने तो विराट कोहली उन्हें समझाने लगे. ऐसा लग रहा था था कि कोहली पंत का ही इंतजार कर रहे थे.
Virat Kohli and Rishabh Pant during the first innings in the dug out. ❤️😄 pic.twitter.com/50Q3emIjN8
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 22, 2024
ऋषभ पंत की विराट कोहली ने क्लास लगाई. उन्होंने बताया कि इस तरह से शॉट नहीं खेलना चाहिए था. इस पूरे दृश्य का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वीडियो वायरल हो गया है. लोग दोनों के बीच हो रही बातचीत की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
Virat Kohli talking with Pant after his wicket.
— Riseup Pant (@riseup_pant17) June 22, 2024
He was so frustrated by that shot and certainly told him to be more cautious. #Kohli #rishabhpant pic.twitter.com/4O8TWxKOGo
सोशल मीडिया यूजर्स विराट और पंत की फोटो शेयर करके तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. यूजर्स एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं.