Rinku Singh: IPL से है रिंकू सिंह के नए टैटू का कनेक्शन, जानिए Gods Plan के पीछे की कहानी

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह 6 अक्टूबर यानी आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में नजर आ सकते हैं. इस मैच से पहले उनके नए टैटू पर चर्चा की जा रही है. जानिए उसके बारे में...

Twitter
India Daily Live

Rinku Singh: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से तीन मैचों की  टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है. इस मैच में रिंकू सिंह भी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. ग्वालियर के मैदान पर रिंकू सिंह ने अपने नए टैटू के बारे में बातचीत की, जो उन्होंने काफी सोच-समझकर बनवाया है और इसका आईपीएल से सीधा कनेक्शन है. 

रिंकू का 'गॉड्स प्लान' टैटू

रिंकू सिंह ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा, "मेरा एक फेमस 'गॉड्स प्लान' है. मैंने इसी नाम का टैटू कुछ दिन पहले बनवाया है. मुझे लोग इसी नाम से भी जानते हैं. इस टैटू का मतलब है 'गॉड्स प्लान' और इसे मैंने अपने जीवन के उस पल के बाद बनवाने का सोचा जब मैंने पांच छक्के मारे थे.

2023 से बदली रिंकू सिंह की जिंदगी

बता दें कि रिंकू सिंह की जिंदगी 2023 से बदली. इस साल हुए आईपीएल सीजन उनके लिए बेहद खास रहा. रिंकू सिंह ने पूरे सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए यादगार बैटिंग की थी. इस सीजन गुजरात के खिलाफ हुआ मैच उनके लिए लाइफ-चेंजिंग मोमेंट था, ये वही मैच था, जिसमें रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के ठोककर टीम को असंभव लग रही जीत दिलाई थी. उस मैच के बाद रिंकू सिंह का 'गॉड्स प्लान' डायलॉग काफी फेमस हो गया था. जिसका अब उन्होंने टैटू कराया है.

टैटू का आईपीएल कनेक्शन 

रिंकू ने बताया कि इस टैटू में उन दिशाओं को खास ध्यान दिया गया है, जहां उन्होंने आईपीएल 2023 में यश दयाल के खिलाफ छक्के लगाए थे. 

आईपीएल में रिंकू का धमाल

यश दयाल के आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के मारने के बाद रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका मिला. अपने डेब्यू के बाद से ही वो बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. अब तक 23 टी20 मैचों में उनके नाम 418 रन बनाए हैं. वो 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.