रिंकू सिंह की प्रिया सरोज किस दिन बनेंगी दुल्हनिया, युवा MP के पिता ने तारीख का कर दिया ऐलान!
Rinku Singh and Priya Saroj Marriage Date: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की तारीख को लेकर पिता तूफानी सरोज ने जानकारी देते हुए कहा कि संसद सत्र के बाद लखनऊ में सगाई होगी.
Rinku Singh and Priya Saroj Marriage Date: इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पिछले कई दिनों से फैंस दोनों की शादी की तारीख को लेकर बातें भी कर रहे हैं. दोनों के विवाह के संबंध को लेकर MP प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि उन्होंने रिंकू के परिवार वालों से विवाह के संबंध में बात की है. दोनों ही परिवार शादी के लिए राजी हैं.
मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज केराकट से विधायक हैं. उन्होंने बताया कि प्रिया और रिंकू एक दूसरे से एक साल से बाते कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं. दोनों चाहते हैं कि विवाह परिवारवालों की सहमति से हो. दोनों ही परिवार बच्चों की खुशी के लिए शादी के लिए राजी हैं.
कब होगी रिंकू सिंह की शादी?
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद प्रिया और रिंकू की सगाई होगी. सगाई के बाद शादी की तारीख भी तय की जाएगी. उन्होंने कहा सगाई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी. फिलहाल रिंकू 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे. इसके बाद वह आईपीएल खेलेंगे. वहीं प्रिया सरोज संसद सत्र में व्यस्त रहेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार प्रिया के पिता रिंकू सिंह के अलीगढ़ के ओजोन सिटी में बने घर आए थे. यहीं पर दोनों परिवार के लोगों एक दूसरे को तोहफा देकर रिश्ता पक्का किया.
प्रिया सरोज मूलरूप से वाराणसी की रहने वाली हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंन मछलीशहर सीट से जीत हासिल की थी. वहीं, रिंकू सिंह अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. रिंकू सिंह कोलकाता के एक सीनियर खिलाड़ी की शादी में शामिल होने दिल्ली गए थे. वहीं, प्रिया दुल्हन की दोस्त थी. यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और अब यह बातचीत शादी में तब्दील होने जा रही है.