menu-icon
India Daily

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए क्यों खर्च किए 26.75 करोड़, कोच रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: पोंटिंग और श्रेयस अय्यर का पुराना संबंध दिल्ली कैपिटल्स में काम करने के दौरान था, जहां दोनों ने एक मजबूत  संबंध स्थापित किया था. पोंटिंग ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि वह "श्रेयस के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित थे" और यह भी कहा कि उन्हें अय्यर के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा है.

auth-image
Edited By: Praveen
Ricky Ponting Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव खेलते हुए स्टार बल्लेबाज और 17वें सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया. श्रेयस को पंजाब ने 26.75 करोड़ रूपए देकर अपना हिस्सा बनाया और अब वे फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.  अय्यर को इतनी मोटी रकम देकर टीम के साथ जोड़ने को लेकर पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पंजाब किंग्स ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और टी20 के प्रसिद्ध कोच रिकी पोंटिंग को अपनी टीम का कोच नियुक्त किया. पोंटिंग और श्रेयस अय्यर का पुराना संबंध दिल्ली कैपिटल्स में काम करने के दौरान था, जहां दोनों ने एक मजबूत  संबंध स्थापित किया था. पोंटिंग ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि वह "श्रेयस के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित थे" और यह भी कहा कि उन्हें अय्यर के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और कड़ी मेहनत

पोंटिंग ने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर अब आईपीएल विजेता कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी. पोंटिंग ने अय्यर को एक "उत्कृष्ट इंसान" और "अच्छे कप्तान" के रूप में सराहा. उनका मानना था कि अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स एक मजबूत टीम बनेगी. "हमने एक बेहतरीन टीम बनाई है, और कप्तान-कोच का संबंध हमेशा टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम एक मजबूत नेतृत्व और कोचिंग से आगे बढ़ेगी," पोंटिंग ने कहा.

श्रेयस अय्यर का पोंटिंग के साथ काम करने का अनुभव

श्रेयस अय्यर ने भी पोंटिंग के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने पोंटिंग के साथ लगभग तीन साल काम किया है और वह जानते हैं कि पोंटिंग हर खिलाड़ी के बारे में किस तरह से सोचते हैं, चाहे वह मैदान पर हो या बाहर. अय्यर ने बताया, "पहली बार जब मैंने पोंटिंग के साथ काम किया, तो उन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि मैं एक बेहतरीन खिलाड़ी हूं और इस फॉर्मेट में मुझे सफलता मिल सकती है. उन्होंने मुझे जो आत्मविश्वास दिया, वह अलग ही स्तर का था."

Topics