'रोहित शर्मा का एक काम है अधूरा, इसलिए नहीं ले रहे संन्यास', रिकी पोंटिंग ने हिटमैन के रिटायरमेंट न लेने की कहानी बता दी
Ricky Ponting on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट के टीम के कप्तान रोहित शर्मा की रिटायरमेंट न लेने के पीछे की एक वजह बताई है.
Ricky Ponting on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाते-जाते उन्होंने यह बता दिया था कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले. उनके इस बयान से पहले ऐसी खबरें चल रहीं थी कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वह संन्यास ले सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कहा, "एक और बात, मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं होने जा रहा हूं, ताकि कोई और अफवाह न फैले." अब इसी लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा दिया है. उन्होने कहा कि रोहित का एक अधूरा काम रह गया है इसलिए वह संन्यास नहीं ले रहे हैं.
रिकी पोंटिंग बोले रोहित का समय अभी खत्म नहीं हुआ है
पोंटिंग ने कहा कि रोहित ने जिस तरह से खेल दिखाया है, वह बताता है कि उनका समय अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, "जब आप अपने करियर के उस मोड़ पर पहुंच जाते हैं, तो सब लोग आपकी रिटायरमेंट की बात करने लगते हैं. लेकिन अगर आप अब भी शानदार खेल रहे हैं, तो आपको और खेलना चाहिए."
रोहित शर्मा ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने खेल में एक नया अंदाज अपनाया है. इस बदलाव के परिणाम भी मिले हैं. 2023 में घरेलू ओडीआई वर्ल्ड कप में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा. हालांकि वह फाइनल में भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप दिलाया. अगले साल में उन्होंने ICC के दो लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में कप्तानी की और दोनों को जीतकर इतिहास रच दिया.
2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य बना रहे होंगे रोहित- पोंटिंग
पोंटिंग ने यह भी माना कि रोहित के मन में यह बात जरूर हो सकती है कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत नहीं दिलाई, और यही वजह हो सकती है कि वह अगले वर्ल्ड कप में खेलने का लक्ष्य बना रहे हों. पोंटिंग ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का मौका पाएं, ताकि उनका सफर अधूरा न रहे.
रोहित शर्मा ने खुद 2027 वर्ल्ड कप के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया. उन्होंने 'जियोहॉटस्टार' से बातचीत के दौरान कहा, "मैं फिलहाल अपने क्रिकेट को एक कदम-एक कदम लेकर चल रहा हूं. अभी यह कहना सही नहीं होगा कि मैं अगले वर्ल्ड कप में खेलूंगा या नहीं. मेरा मुख्य फोकस इस समय अपने खेल को बेहतर बनाना और सही मानसिकता बनाए रखना है."
Also Read
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के लिए गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक, 2007 के बाद के बाद पहली बार भारत को मिलेगी जीत!
- भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज का जय शाह पर फूटा गुस्सा! ICC को बताया 'इंडियन क्रिकेट काउंसिल'
- OTD IN 2006: जब एक वनडे मैच में बने 872 रन, हर्शल गिब्स ने मचाई थी तबाही, अफ्रीका ने किया था ऐतिहासिक रन चेज