Mayank Agarwal: टीम इंडिया के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. फ्लाइट में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थीं, इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. अब सावधानी दिखाते हुए मयंक फ्लाइट में अपनी वाटर बोतल के साथ पहुंचे. रणजी ट्रॉफी मैच के बाद अगरतला से लौटते हुए अग्रवाल पिछले महीने नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बीमार पड़ गए थे.
दरअसल, मयंक ने अपनी सीट पर रखी बोतल से कुछ पी लिया था, जिसे उन्होंने पानी समझा था. मयंक जो चीज़ पी थी वो सफाई में इस्तेमाल होने वाला तरल पदार्थ था. उनके मुंह में सूजन और छाले थे. अब उनकी हालत सामान्य है. उस घटना के बाद मयंक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो वाटर बोतल पकड़े हुए दिख रहे हैं. फोटो को कैप्शन देते हुए मयंक ने लिखा, 'बिल्कुर रिस्क नहीं लेने का रे बाबा!'
Bilkul bhi risk nahi lene ka re babaaaaa ! pic.twitter.com/eeZy3N1qys
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) February 19, 2024
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मंयक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे. फिर गोवा के खिलाफ अगले मुकाबले में मयंक ने 114 रन स्कोर किया. इसके बाद त्रिपुरा के खिलाफ मयंक के बल्ले से अर्धशतक निकला था.