menu-icon
India Daily

RCB vs UPW WPL: UP के सामने रॉयल चुनौती, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

RCB vs UPW WPL : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन में पहली बार यूपी वॉरियर्स का सामना करने उतरेगी. यूपी ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली को मात दी थी जबकि आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में स्मृति मंधाना की टीम वापसी करना चाहेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
RCB vs UPW WPL 2025 pitch report weather forecast and live-streaming details check here
Courtesy: Social Media

RCB vs UPW WPL : आज, 24 फरवरी को यूपी वॉरियर्स (UPW) अपनी चौथी व Women's Premier League (WPL) 2025 का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी. यह मैच बैंगलोर के M चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. यूपी वॉरियर्स  ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 22 फरवरी को अपनी पहली जीत दर्ज की थी, और अब वे अपनी जीत की लय को बनाए रखने के लिए तैयार हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करना होगा वापसी

दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 फरवरी को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने पहले घरेलू मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा था. डिफेंडिंग चैंपियंस बैंगलोर अब इस मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में टीम शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है.

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम, क्या मैच में बारिश डालेगी खलल?

बेंगलुरु में इस मैच के दिन मौसम काफी अच्छा रहेगा. सोमवार शाम को तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, आर्द्रता का स्तर लगभग 46% रहने का अनुमान है, जो खिलाड़ियों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का संकेत देता है.

क्या कहती है पिच रिपोर्ट: बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल

M चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. अभी तक के मुकाबलों में पिच पर अच्छा रन बन रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को करीब 170 रन के आसपास का स्कोर बनाना एक बेहतरीन लक्ष्य साबित हो सकता है. इस सीज़न में यहां खेली गई दोनों मैचों में से एक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और एक में दूसरी पारी की टीम ने जीत हासिल की है.

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकॉस्ट कहां देखें?

अगर आप इस रोमांचक मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो आप इसे JioHotstar पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा, इसे Star Sports और Sports18 चैनल्स पर भी देखा जा सकता है.