RCB VS KKR: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी और केकेआर की टीम आमने सामने है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. कोलकाता नाइटराइडर्स को ये मैच जीतने के लिए 183 रन बनाने होंगे.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान फॉक डुप्लेसी 8 बनाकर हर्षित राणा का शिकार बन गए. उनके साथ ओपनिंग करने आए विराट ने पारी को संभाला.
Virat Kohli bats through the innings as RCB finish on 182 - will it be enough for a victory tonight? https://t.co/W8SLzxqXTD #RCBvKKR #IPL2024 pic.twitter.com/dSstAqWQCX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 29, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली का बल्ला फिर बोला. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 65 रनों की साझेदारी की. कैमरून ने अच्छी बल्लेबाजी की. वो 33 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने. कैमरून चले गए लेकिन विराट का आक्रमण जारी रहा. वो लगातार रन बनाते रहे. उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 83 रनों की नाबाग पारी खेली. अपनी पारी में विराट ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
𝐃𝐊 🤝𝐕𝐊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
The @RCBTweets batters flourish with high octane maximums💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/t112XqH29R
विराट आरीसीबी की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 239 छक्कों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आरसीबी की ओर से खेलते हुए कोहली 240 छक्के जड़ चुके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने भी आज थोड़ा कमाल दिखाए. उन्होंने 19 गेदों में 28 रनों की अच्छी पारी खेली. मैक्सवेल ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट, कैमरून और मैक्सवेल की पारी के दम पर आरसीबी 182 स्कोर तक पहुंच पाया.
केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, सुनील नारायण ने एक विकेट झटका.