RCB VS KKR: आईपीएल के इस सीजन का दसवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है. पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता ने 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
The winning streak of home teams comes to an end in Match 10!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 29, 2024
KKR's top order raced away from the start, finishing the chase with plenty to spare at the Chinnaswamy 👏https://t.co/W8SLzxqXTD #RCBvKKR #IPL2024 pic.twitter.com/LsHIzD1uFe
सुनील नारायण 22 गेंदों में 47 रन बनाकर मयंक डागर का शिकार हुए. नारायण ने अपने बल्ले से 5 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके जड़े वहीं, दूसरी छोर से फिलिप सॉल्ट ने भी बेंगलुरु के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली.
The streak is broken! @KKRiders 💜 become the first team to register an away win in #TATAIPL 2024 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Scorecard ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#RCBvKKR pic.twitter.com/svxvtA409s
सुनील और फिलिप के जाने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए कोलकाता की जीत सुनिश्चित की. वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 30 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन कूट डाले. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 24 गेदों में 39 रनों की पारी खेली.
आरसीबी की ओर से मयंक डागर को छोड़कर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. आरसीबी के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 46 रन लुटाए. यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार ने 1-1 विकेट लिए.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 182 रन टांगे थे. रन मशीन विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 182 के स्कोर तक पहुंच सका था. कोहली ने 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली थी. कोहली के अलावा आरसीबी की ओर से कैमरून ग्रीन ने 33, मैक्सवेल ने 28 तो दिनेश कार्तिक ने 20 रनों की पारी खेली थी.