RCB VS KKR: आईपीएल 2024 में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ये आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला है. केकेआर ने अब तक एक मैच खेला है वहीं आरसीबी 2 मैच खेल चुकी है.
केकेआर इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्वाइंट टेबल में खुद को और मजबूत करना चाहेगी. वहीं, आरसीबी भी इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट टेबल में और ऊपर आना चाहेगी.
🚨 Toss 🚨@KKRiders win the toss and elect to field against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/hUcwrrKilK
अब तक दोनों टीम के बीच हुए मुकाबलों में से 14 बार आरसीबी तो 18 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है. आज के मैच में एक बार फिर विराट कोहली अपनी बैटिंग से RCB को जीत दिलाना चाहेंगी. वहीं केकेआर की ओर से कप्तान अय्यर, और रिंकू सिंह पर नजर रहेगी. रिंकू सिंह का 19 और 20 वीं ओवर में स्ट्राइक रेट 273.1 का रहता है. आंद्रे रसेल आरसीबी के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. हालांकि, उन्हें मोहम्मद सिराज 2 बार चलता कर चुके हैं. सिराज के खिलाफ आंद्रे मात्र 22 रन ही बना सके हैं.
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में केकेआर के रसेल ने धाकड़ पारी खेली थी. उन्होंने 25 गेदों में 64 रन बनाए थे. इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स सब्सिट्यूट: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंग कृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सदस्य: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह