RCB vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. हालांकि, इस बीच बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने कुछ बड़े शॉट्स भी खेले और दर्शकों को आनंद लेने का मौका दिया. इसी कड़ी में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ एक लंबा छक्का जड़ दिया.
सॉल्ट के इस शॉट ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया और वे इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर सिराज ने अपना बदला लिया और उन्होंने सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम 50 रनों के भीतर ही 4 विकेट गंवा दिए.
दरअसल, आरसीबी ने 4 ओवरों के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल रहा. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने पांचवें ओवर में गेंद सिराज को थमाई और इस ओवर में भी सिराज ने अपनी टीम को निराश नहीं किया. सिराज ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी और इस बॉल पर सॉल्ट ने 105 मीटर का छक्का लगा दिया.
इसी के साथ वे इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने के मामले में ट्रैविस हेड के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए है. हालांकि, इसकी अगली गेंद पर ही सिराज ने बदला लिया और उन्होंने फिलिप सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही सिराज ने उस छक्के का बदला लिया और उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
SIRAJ MADNESS AT CHINNASWAMY 🥶 pic.twitter.com/thaSWbi3gI
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2025
बता दें कि साल 2017 के बाद से ये पहला मौका है, जब वे बेंगलुरु के अलावा किसी दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे अब तक आरसीबी के लिए खेल रहे थे लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया था. ऐसे में वे अपनी टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं.