RCB vs GG LIVE streaming: जीत की राह पर लौटना चाहेंगी दोनों टीमें, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसा रहेगा बेंगलुरु में मौसम का मिजाज

RCB vs GG LIVE streaming: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच WPL 2025 का 12वां मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा.

Social Media

RCB vs GG LIVE streaming: विमेंस प्रीमियर लीग का आज 12वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना  तो गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर हैं. दोनों ही टीमों को उनके पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज जो भी टीम हारेगी उसके हार की हैट्रिक लग जाएगी. गुजरात के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है क्योंकि उसे 4 मैचों में सिर्फ एक ही जीत हासिल हुई है. जबकि आरसीबी अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें दो में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है. आज विमेंस प्रीमियर लीग में होने वाले इस रोमांचक मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखे? आइए जानते हैं. 

कब और खेला जाएगा RCB vs GG के बीच मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2025 का मैच गुरुवार आज यानी 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

आज बेंगलुरु का आसमान साफ रहेगा. बारिश होने की संभावना 10 फीसदी है. आज गर्मी थोड़ी ज्यादा रहेगी. आज बेंगलुरु का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. 

कैसी है पिच?

एम. चिन्नास्वामी की पिच बैटिंग के लिए मददगार रहने वाली है. खासकर दूसरी इनिंग में गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी. बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. जे टीन टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

कहां देखें Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोस्टार पर ले सकते हैं. जियोस्टार पर ही Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants के बीच होने वाले WPL के इस धांसू मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. वहीं, अगर आप टीवी में इस मैच का आनंद लेना चाह रहे हैं तो इसका टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

आज के मैच के लिए ड्रीम 11 प्रिडिक्शन 

बेथ मूनी, ऋचा घोष, डिएंड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना, डेनियल व्याट, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, टीपी कंवर, रेणुका सिंह, किम गर्थ.