Champions Trophy 2025

RCB vs DC WPL Live Streaming: नंबर वन दिल्ली के सामने बेंगलुरु को जीत जरूर, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसा रहेगा मौसम का हाल

RCB vs DC WPL Live Streaming Weather Forecast: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL का 14वां मुकाबला खेला जाएगा.

Social Media

RCB vs DC WPL Live Streaming Weather Forecast: 1 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं होने वाला है. आरसीबी हार की हैट्रिक लगा चुकी है. उसे अपने पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दिल्ली ने अपने 6 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल की है जबकि उसे 2 में हार का सामना करना पड़ा है.  आज के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें से लेकर बेंगलुरु में मौसम का हाल कैसे रहेगा. इन सब सवालों के जवाब लेकर हम यानी इंडिया डेली की टीम हाजिर है. 

RCB vs DC WPL: कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला?  

WPL का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. 

RCB vs DC, WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

RCB बनाम DC महिला प्रीमियर लीग 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar की जाएगी. वहीं, टीवी पर इस मुकाबले के स्टॉर स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. 

RCB vs DC, WPL 2025  Pitch Report: कैसी रहेगी पिच? 

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी सी कठिन हो गई है. लीग की शुरुआत में यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों से देखा जा रहा है कि रन नहीं बन रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 130 रनों तक बनाने में संघर्ष करती दिखीं.  शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल रही है. टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला लेना पसंद करेगी.

DC vs RCB Weather Report: कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज बेंगलुरु के आसमान में बादल और धूप दोनों देखने को मिलेगी. बारिश होने की संभावना 35 फीसदी बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश की संभावना मात्र 1% है.