menu-icon
India Daily

RCB vs DC: दिल्ली से होगी बेंगलुरु की भिड़ंत, मैच से पहले जान लें Playing XI!

दोनों टीमें के लाइन-अप में स्थिरता का संकेत मिलता है. दो धमाकेदार बल्लेबाज़ी यूनिट के एक दूसरे के खिलाफ़ होने के कारण हम आज रात एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
RCB vs DC
Courtesy: Social Media

IPL 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. पहली बार दोनों टीमें आईपीएल 2025 में आमने-सामने होगी. दिल्ली ने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. वहीं आरसीबी ने अपने 4 मैच में 3 जीती है और एक में हारी है. 

दोनों टीमें के लाइन-अप में स्थिरता का संकेत मिलता है. दो धमाकेदार बल्लेबाज़ी यूनिट के एक दूसरे के खिलाफ़ होने के कारण, हम आज रात एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं. हेड टु हेड में दिल्ली पर बेंगलुरु भारी है. दोनों टीमों ने आईपीएल में 32 मैच खेले हैं, जिसमें 20 में आरसीबी जीती है, जबकि 10 मैच दिल्ली जीती है. 

आरसीबी बनाम डीसी आईपीएल 2025 अनुमानित XI

डीसी संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल , अक्षर पटेल , आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव , मुकेश कुमार.

आरसीबी की संभावित एकादश: विराट कोहली , फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल , रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार , जोश हेजलवुड, यश दयाल.

आरसीबी बनाम डीसी आईपीएल 2025 टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा. अभिनंदन सिंह

दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर , दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल. मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी