Champions Trophy 2025: रविवार 9 मार्च 2025 को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के जीत के पीछे का कारण शानदार गेंदबाजी, शानदार बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग रही. अपने शानदार खेल के दम पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चमचमाती ट्रॉफी उठाई. आईसीसी मिनी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को ICC ने मेडल से नवाजा. हालांकि, ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर रविंद्र जडेजा को एक और मेडल दिया गया. यानी सभी खिलाड़ियों को एक मेडल मिला लेकिन जडेजा को दो मेडल मिले.
रविंद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का अवार्ड
क्रिकेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. जडेजा ने न्यूजीलैड के खिलाफ ना तो कोई कैच पकड़ा और नहीं उन्होंने कोई रन आउट किया इसके बावजूद उन्हें फाइनल मैच के लिए बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया. मैदान में उनकी फूर्ती से ही बल्लेबाज दूसरा रन लेने से खौफ खाता है. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रविंद्र जडेजा की फील्डिंग की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया.
रविवार को दुबई के मैदान पर हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 50 ओवर में 251 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 252 रनों की दरकार थी. भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 18.4 ओवर में 105 रन जोड़े. शुभमन गिल 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली भी जल्द आउट हो गए. विराट के जाने के बाद दबाव बड़ा तो कप्तान रोहित बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए.
इसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने साझेदारी की. अय्यर के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने पहले अक्षर पटले, फिर हार्दिक पांड्या और अंत में जडेजा के साथ खड़े होकर मैच जिताया.