वर्ल्ड कप से पहले फार्म में आ गया भारत का ये धांसू ऑलराउंडर, पंजाब के खिलाफ बल्ले और गेंद से मचा दी तबाही
PBKS Vs CSK: धर्मशाला में खेले गए आईपीएल के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया है.
PBKS Vs CSK: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार को खेले गए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में पीली जर्सी ने बाजी मारी. आज के मैच में रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिल. उन्होंने अपनी फिरकी में पंजाब के तीन बल्लेबाजों को फंसाकर मैच का रुख भी मोड दिया. विश्व कप से पहले जडेजा का ये प्रदर्शन भारत के लिए पॉजिटिव साइन है. उनकी परफार्मेंस के चलते पंजाब को चेन्नई के हाथों आज के मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी.
चेन्नई की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए. जबकि, सैंटनर और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए.
चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी में आज रविंद्र जडेजा का बल्ला बोला. उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. जडेजा ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 21 गेंदों 32 रनों की पारी खेली.