PBKS Vs CSK: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार को खेले गए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में पीली जर्सी ने बाजी मारी. आज के मैच में रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिल. उन्होंने अपनी फिरकी में पंजाब के तीन बल्लेबाजों को फंसाकर मैच का रुख भी मोड दिया. विश्व कप से पहले जडेजा का ये प्रदर्शन भारत के लिए पॉजिटिव साइन है. उनकी परफार्मेंस के चलते पंजाब को चेन्नई के हाथों आज के मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
The Yellow flag flying high in Dharamsala 💛🏔️@ChennaiIPL with a comfortable 2️⃣8️⃣-run victory over #PBKS 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/yikGozZ6Jy
पंजाब की शुरुआत सही नहीं रही. पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा. दूसरा विकेट भी 9 के ही स्कोर पर गिरा. शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने से पंजाब पमैच में पहले ही पीछे हो गई थी. लेकिन तीसरे विकेट के लिए शशांक और प्रभसिमरन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई.
प्रभसिमरन अच्छा और शशांक अच्छा खेल रहे थे लेकिन सैंटनर ने शशांक सिंह को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. शशांक ने 20 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. प्रभसिमरन भी भी 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर जडेजा का शिकार बन गए.
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पंजाब को कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया, जिसके कारण पंजाब को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Deposited 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Ravindra Jadeja getting some vital runs in pursuit of a strong finish 👊
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/7PCs74psi9
चेन्नई की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए. जबकि, सैंटनर और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए.
चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी में आज रविंद्र जडेजा का बल्ला बोला. उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. जडेजा ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 21 गेंदों 32 रनों की पारी खेली.