menu-icon
India Daily

IND vs ENG 2ND ODI: वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप देते समय सर जडेजा ने कहा ऐसा कि सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक-Video

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू कैप सौंपने का सम्मान मिला. कैप देते हुए जडेजा ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, 'वरुण, कैप नंबर 259! यह आपके और आपके परिवार के लिए एक बेहद खास दिन है. टेनिस बॉल क्रिकेट से लेकर टी20 क्रिकेट तक, हमने आपका जादू देखा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ravindra varun
Courtesy: bcci

टी20 क्रिकेट में अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से सभी को चकित करने वाले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आखिरकार वनडे क्रिकेट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें पहली बार 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का मौका मिला.

चक्रवर्ती को तीन मैचों की वनडे सीरीज में अंतिम समय में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. चयनकर्ताओं ने टी20 फॉर्मेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया.

रवींद्र जडेजा ने सौंपी डेब्यू कैप

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू कैप सौंपने का सम्मान मिला. कैप देते हुए जडेजा ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, 'वरुण, कैप नंबर 259! यह आपके और आपके परिवार के लिए एक बेहद खास दिन है. टेनिस बॉल क्रिकेट से लेकर टी20 क्रिकेट तक, हमने आपका जादू देखा है. अब इस प्रारूप में कुछ खास करने का समय आ गया है और हम सभी आपके साथ हैं. बस आप अपना 100% दें, शुभकामनाएं."

भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज  डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 259वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा, वह पूर्व महान विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (36 वर्ष, 138 दिन) के बाद वनडे में डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं.

डेब्यू पर उत्साहित चक्रवर्ती ने जताई खुशी

अपनी डेब्यू कैप मिलने के बाद चक्रवर्ती ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि यह मेरे 2021 के टी20 डेब्यू से एक लंबी यात्रा रही है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने काफी घरेलू क्रिकेट और विजय हजारे ट्रॉफी खेली है, इसलिए मैं इस पल का पूरा आनंद लेना चाहता हूं और इसकी सराहना करता हूं."

टी20 में पहले ही दिखा चुके हैं कमाल

वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की 4-1 से धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस सीरीज में उन्होंने 9.85 की औसत से 14 विकेट झटके थे, जो टी20 सीरीज में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा.चक्रवर्ती के शानदार फॉर्म को देखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह वनडे क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाएंगे और टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.