Shreyas Iyer: रोहित या विराट नहीं! न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में ये खिलाड़ी भारत के लिए साबित होगा 'ट्रंप कार्ड'
Shreyas Iyer: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में गेम चेंजर श्रेयस अय्यर साबित होने वाले हैं. बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से उनके ऊपर फाइनल मैच भारतीय टीम काफी निर्भर रहने वाली है.
Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस के पाइनल मुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया के पास एक साल के भीतर ही दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. इससे पहले मेन इन ब्लू को जून में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत मिली थी. इस फाइनल मैच में भारत के लिए बड़े नामों, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं, बल्ला चलना बहुत ही जरूरी है.
अगर ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर सकती है. हालांकि, एक और खिलाड़ी है, जो भारत के लिए इस फाइनल मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. बता दें कि ये खिलाड़ी कोई ऐर नहीं बल्कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर टीम इंडिया के लिए फाइनल में एक अहम कड़ी साबित होने वाले हैं.
श्रेयस अय्यर को लेकर रविचंद्रन अश्विन का बयान
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि " मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में गेम चेंजर श्रेयस अय्यर साबित होने वाले हैं." बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से उनके ऊपर फाइनल मैच भारतीय टीम काफी निर्भर रहने वाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर का प्रदर्शन
इस मेगा इवेंट में अय्यर ने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. ऐसे में स्टार बल्लेबाज को फाइनल मैच में भी इसी तरह का खेल दिखाना होगा ताकि टीम इंडिया इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सके. अय्यर ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में खेलते हुए 195 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस ने दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है और ऐसे में वे इसमें एक शतक भी जोड़ना चाहेंगे. अगर वे भारत के लिए सेंचुरी लगाते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए आसान होने वाला है.
Also Read
- IPL में खेलेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर! जानें इंडियन प्रीमियर लीग में कैसे मिलेगी एंट्री
- Champions Trophy: जब भारत को न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था, दोहराया जाएगा इतिहास या हिटमैन की आर्मी लेगी बदला?
- Champions Trophy 2025: अगर Ind Vs NZ मैच में हो गई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, कीवियों के हाथ लगेगी ट्रॉफी?